Pati-Patni Jokes : पति-पत्नी दोनों सामने बैठक में बैठे थे… पढ़ें मजेदार जोक्स
Pati-Patni Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Pati-Patni Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
आज कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा
दहेज किसे कहते हैं?
बच्चों का जवाब सुनिए…
जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है तो इसके बदले में उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं…
टीचर बेहोश
दूल्हा- पंडित जी, दुल्हन को दाएं बिठालना है या बाएं
पंडित जी: कहीं भी पर भी बिठा दो…
बाद में तो तुम्हारे सर पर ही बैठना है…
एक पियक्कड़ देर रात को घर पहुंचा…
उसे पता था कि उसकी बीवी दरवाजा नहीं खोलेगी…
उसने कुछ सोचा और फिर दरवाजा खटखटाया
पत्नी-कौन है?
पियक्कड़ पति- मैं अपनी बहुत ही सुंदर पत्नी के लिए गिफ्ट लेकर आया हूं…
बीवी ने दरवाजा खोला और पूछा-गिफ्ट कहां है?
पियक्कड़ पति बोला-तो सुंदर बीवी कहां है?
पति-पत्नी दोनों सामने बैठक में बैठे थे
तभी उनकी नई सुंदर पड़ोसन उनके यहां आई…
पत्नी ने हम दोनों का परिचय दिया तो पड़ोसन आश्चर्य से बोली…
अरे यह आपके पति है?
पत्नी बोली: क्यों क्या हुआ?
पड़ोसन: नहीं कुछ नहीं…
पत्नी बोली: अरे क्या हुआ बताओ ना?
पड़ोसन शर्माते हुए बोली: बड़े ही हैंडसम है…
पति… अब आप ही बताइए इसमें मेरी क्या गलती है… रात को मुझे खाना नहीं मिला…
महेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
महेश, पत्नी से- देखो सूरज डूब चुका है अब खाना खा लेते हैं
पत्नी, महेश से- अभी नहीं जी
महेश-देखो डूब गया है
पत्नी अभी नहीं…
महेश-लगता है यह मुझे साथ लेकर ही डूबेगा…
नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था…
बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी
गेट पर लिखा था…
अंदर आने के लिए जो सबसे कम शब्द बोलेगा उसे नौकरी दी जाएगी…
अब कोई कहता है: मे आई कम इन सर
कोई कहता है: क्या मैं अंदर आ सकता हूं…
फिर चिंटू का नंबर आया वह भी इंटरव्यू देने गया था
चिंटू: चिंटू ने कमरे के गेट में गर्दन भीतर डाली और बोला…
घुसूं…?
एक मनचला शायर…
तेरी ब्यूटीफुल सी डीपी देखकर
दिल में लगा है शौक
प्रिये…
बाकी फोटो कैसे देखें…
तेरी प्रोफाइल पर लगा है
लॉक प्रिये…
एक मनचले की टूटी फूटी शायरी
एक शरीफ आदमी को भला और क्या चाहिए
एक बीवी हो जो उसे अच्छा-अच्छा खाना बना कर खिलाएं
एक बीवी हो जो उसके बच्चों को संभाले
और एक बीवी हो जो उसे खूब प्यार करें…
और जीवन की आखिरी इच्छा
तीनों बीवियां मिलजुल कर रहे…
पति-पत्नी में भयंकर झगड़ा हो रहा था, तभी पड़ोसन ने गाना बजा दिया…
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ तुम्हें छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा
एकदम सन्नाटा छा गया
झगड़ा खत्म हो गया
पत्नी उठी और गुस्से से खिड़की दरवाजे बंद कर दिए…
और अपने पति परमेश्वर के लिए खाना बनाने चली गई
हम तो पहले से ही सुनते आ रहे हैं कि दीवारों के कान होते हैं…
लेकिन…
अब नैरोलेक पेंट वाले डरा रहे हैं कि…
यह पेंट लगाने से दीवाली बोल उठेगी…