Patrakar Ko Dhamaki : एसआई ने पत्रकार को दी गोली मारने की धमकी
Patrakar Ko Dhamaki : वैसे तो पुलिस, पत्रकारों से हमेशा सहयोग की अपेक्षा करती है। वहीं दूसरी ओर कई बार पत्रकारों को ही गुंडे-बदमाश की तरह धमकाने से भी बाज नहीं आती। आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तर के मुख्य समारोह में तो हद हो गई। यहां एक सक्रिय पत्रकार को एक सब इंस्पेक्टर ने सीधे गोली मारने की धमकी दे डाली।
Patrakar Ko Dhamaki : बैतूल। वैसे तो पुलिस, पत्रकारों से हमेशा सहयोग की अपेक्षा करती है। वहीं दूसरी ओर कई बार पत्रकारों को ही गुंडे-बदमाश की तरह धमकाने से भी बाज नहीं आती। आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तर के मुख्य समारोह में तो हद हो गई। यहां एक सक्रिय पत्रकार को एक सब इंस्पेक्टर ने सीधे गोली मारने की धमकी दे डाली।
यह घटना सांध्य दैनिक समाचार पत्र सांझवीर टाईम्स के स्थानीय उप संपादक ज्ञानू लोखंडे के साथ हुई। वे सुबह 9 बजे पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए पत्रकार दीर्घा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान समारोह स्थल के सामने सब इंस्पेक्टर बीपी सिंग बुंदेला ने पत्रकार ज्ञानू को जाने से रोक दिया।
ज्ञानू ने अपने आप को पत्रकार को बताया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। ज्ञानू से सब इंस्पेक्टर ने अपना परिचय पत्र भी पूछा। जेब से निकालकर परिचय पत्र दिखाने के बाद भी वे ज्ञानू को पत्रकार नहीं माने।
कार्ड को ही बता डाला फर्जी
ज्ञानू ने जब दोबारा जाने का प्रयास किया तो उन्होंने अंदर प्रवेश करने पर गोली मारने की चेतावनी दे डाली। इससे आहत पत्रकार ज्ञानू ने जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश दुबे से बात कराई। दुबे ने भी सब इंस्पेक्टर को बताया कि पत्रकार ज्ञानू सक्रिय और अधिमान्य पत्रकार है, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माने और कहने लगे कि उनका कार्ड फर्जी है और कार्ड कोई भी बना लेता है।
कर्मचारी से भी की गई दबंगई
थक हार कर ज्ञानू ने जनसंपर्क विभाग के एक कर्मचारी को मौके पर बुलाया। सब इंस्पेक्टर उससे भी दबंगई करने से पीछे नहीं हटे और पत्रकार दीर्घा में जाने से रोक दिया। पत्रकार ज्ञानू के अंदर जाने पर उन्होंने दोबारा जाने पर चेतावनी दी कि ज्यादा बहस करोंगे तो गोली मार दूंगा।
कार्रवाई का मिला आश्वासन
इस घटना से आहत होकर प्रभारी मंत्री के परेड निरीक्षण के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झारिया को दबंगई दिखाने वाले सब इंस्पेक्टर की करतूत से अवगत कराया गया। पत्रकारों की नाराजगी के बाद कलेक्टर और एसपी ने आश्वत किया है कि संबंधित सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर को कराएंगे अवगत
इधर जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश दुबे ने भी बताया कि उनके पास पत्रकार ज्ञानू लोखंडे का फोन आया था। सब इंस्पेक्टर बुंदेला से उन्होंने खुद ज्ञानू के पत्रकार होने और अंदर प्रवेश की बात कही। इसके बाद भी उन्होंने यदि इस तरह का रवैया अपनाया है तो वे खुद कलेक्टर साहब को इस संबंध में अवगत कराएंगे।