बकाया हो बिजली बिल तो कर दें अदा, नहीं तो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होंगे नाम
बकायादारों से वसूली करने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अब एक और नवाचार करने जा रही है। यह तरीका ऐसा है जिसके अमल में लाने के बाद कंपनी को किसी के पास वसूली करने जाना ही नहीं होगा। बकायादार खुद राशि जमा करने को मजबूर हो जाएंगे।
भोपाल। बकायादारों से वसूली करने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अब एक और नवाचार करने जा रही है। यह तरीका ऐसा है जिसके अमल में लाने के बाद कंपनी को किसी के पास वसूली करने जाना ही नहीं होगा। बकायादार खुद राशि जमा करने को मजबूर हो जाएंगे।
बिजली कंपनी द्वारा ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्स एवं इन्स्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करेगी। साथ ही उनसे बिजली बिल भुगतान की अपील की जाएगी।
इन संभागों की सूची हुई तैयार
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा।
- Read Also : Cancers Best Treatment : यहां जड़ी-बूटियों से होता है कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज
सबसे पहले इनकी है बारी
कंपनी द्वारा सभी श्रेणी के बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं की सूची में से फिलहाल टॉप-20 बकायादारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली गई है। इसके बाद सभी बकायादार उपभोक्ताओं की सूची भी सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी।
- Read Also : IPS Ankita Sharma : दो बार नाकामी, फिर भी हिम्मत नहीं हारी, तीसरे प्रयास में बनीं आईपीएस
कंपनी के पास है हर जानकारी
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नम्बर सहित समस्त जानकारी उपलब्ध है। उपभोक्ताओं का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायादारों की सूची भेजी जाएगी, ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायादार हैं। साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाएगा।
इससे पहले किया था यह प्रयोग
विगत दिनों कंपनी द्वारा ग्वालियर और नर्मदापुरम क्षेत्र के कुछ बकायादारों की सूची को सार्वजनिक स्थानों तथा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी। अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्यवाही के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी जिसके बाद कंपनी द्वारा उनके नामों को हटा दिया गया।