पीएम सूर्य घर योजना : मुफ्त चाहिए बिजली तो उठाएं इस योजना का लाभ, सब्सिडी भी मिलेगी, देखें पूरी प्रक्रिया
पीएम सूर्य घर योजना : केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में सोलर संयंत्र लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
पीएम सूर्य घर योजना : केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में सोलर संयंत्र लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि एक किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाने पर 30 हजार रूपये, दो किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवाट या उससे ऊपर 10 किलोवॉट तक के सोलर संयंत्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इसके लिए देशभर के उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल करके पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
कुछ ही महीने में जुड़े इतने उपभोक्ता
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत पीएम सूर्य घर योजना के शुभारंभ दिवस 13 फरवरी 2024 से अब तक 6 हजार 377 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा गया है। योजना का लाभ लेने के लिए पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट www.portal.mpcz.in अथवा उपाय एप, वॉट्सएप चेटबॉट व टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
⇒ पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन /पंजीयन करें।
⇒ राज्य का चुनाव करके विद्युत वितरण कंपनी चुनें, फिर उपभोक्ता क्रमांक दर्ज करें।
⇒ इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी डालें।
⇒ उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन कर रूफटाप सोलर के लिए आवेदन करें।
⇒ अनुमोदन अर्थात अप्रूवल के लिए थोड़ा इंतजार करें। अप्रूवल के बाद आपके पर संयंत्र लगा दिया जायेगा।
Read Also : Famous sarees of MP : एमपी की साड़ियों के क्या कहने, शादी से लेकर पार्टियों तक के लिए पहली पसंद
कितने दिनों में मिलती है सब्सिडी
बेहतर यह होगा कि बिजली वितरण कंपनी में पंजीकृत वेंडर से ही सौर संयंत्र लगवाएं। एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें। नेट मीटर की स्थापना और डिस्काम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर आप अपना बैंक खाता विवरण तथा एक निरस्त चेक पोर्टल के माध्यम से जमा करें। तत्पश्चात 45 दिनों में आपको केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com