PMJUA Yojana : गांव में पहुंच कर इलाज करेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट
PMJUA Yojana : जनजातीय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। जनजातीय बाहुल्य गांव में अब बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएमजेयूजीए) योजना शुरू की जा रही है। इसमें स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके तहत गांवों में पहुंच कर मोबाइल यूनिट इलाज करेंगी।
PMJUA Yojana : जनजातीय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। जनजातीय बाहुल्य गांव में अब बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएमजेयूजीए) योजना शुरू की जा रही है। इसमें स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके तहत गांवों में पहुंच कर मोबाइल यूनिट इलाज करेंगी।
इस योजना को लेकर बैतूल सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान बैतूल में भी शुरू हो रहा है। इसमें लगभग 550 उन गांवों को शामिल किया जाएगा जो जनजाति बाहुल्य हैं। यह योजना भारत के आदिवासी बाहुल्य जिलों में लागू की जाएगी, जिसका उद्देश्य जनजातीय गांवों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना है।
विशेष स्वास्थ्य केंद्र किए जाएंगे स्थापित
डॉ. रविकांत उइके ने योजना के प्रमुख उद्देश्यों को लेकर बताया कि इसमें अन्य विभागों की योजना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को भी शामिल किया गया है। जिसमें सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए विशेष स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
ब्लॉक स्तर पर रहेंगी मोबाइल यूनिट
जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट लॉन्च की जाएंगी, जो बैतूल जिले के विकासखंड स्तर पर उपलब्ध रहेंगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट जरूरत पड़ने पर जनजाति बाहुल्य गांव में पहुंचकर मरीज का इलाज करने और उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद करेगी।
आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के प्रयास
इसके साथ ही जनजाति वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह अभियान जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
Betul’s film Gaman : बैतूल की फिल्म ‘गमन’ को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्याति
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com