Police Action : पिस्टल और कारतूस समेत दो आरोपी गिरफ्तार
Police Action : बैतूल जिले के सारणी थाना अंतर्गत पाथाखेड़ा चौकी पुलिस ने पिस्टल और कारतूस समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यह पिस्टल और कारतूस बेचने की फिराक में थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
Police Action : बैतूल जिले के सारणी थाना अंतर्गत पाथाखेड़ा चौकी पुलिस ने पिस्टल और कारतूस समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यह पिस्टल और कारतूस बेचने की फिराक में थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि चौकी पाथाखेड़ा में 3 अगस्त 2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ड्रिलिंग कैम्प पाथाखेड़ा के पास जंगल में बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं। वे पिस्टल बेचने की फिराक में है।
सूचना प्राप्त होने पर थाना सारणी पुलिस व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम के ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जिनसे अपना नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम आशीष पवार पिता सतेन्द्र पंवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम रतनपुर थाना बैतूल बाजार एवं प्रियांशु चक्रवान पिता पप्पू चक्रवान उम्र 18 साल निवासी ग्राम धसेड़ थाना सारणी बताया।
- Read Also : Aamir Khan & Riya Chakraborty : रिया चक्रवर्ती के साथ नजर आये आमिर खान, आखिर क्या है इसका राज… ?
पिस्टल और कारतूस की बरामद
हमराह स्टाफ की मदद से दोनों को से चेक करने पर आशीष पंवार के कब्जे से एक पिस्टल एवं प्रियांशु चक्रवान के कब्जे से एक जिंदा कारतूस मिला। पिस्टल एवं कारतूस की कीमती करीबन 4000 रुपये बताई जा रही है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी सारणी रोशन जैन के निर्देशन में गठित टीम व थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक अरविंद कुमरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक शिवपाल सिंह इरपाचे, प्रधान आरक्षक आसिफ खान, एकानंद, आरक्षक रवि मोहन, राजू बरकड़े, सैनिक विनोद की सराहनीय भूमिका रही।