Rain Update Betul : जिले में झमाझम बारिश, खोलने पड़े डैमों के गेट
Rain Update Betul : बीती रात जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई। हाल ही में एक्टिव हुए एक नए सिस्टम के कारण भारी बारिश की स्थिति बनने की बात कही जा रही है। भारी बारिश से जिले के तमाम बड़े डैमों के गेट खोलने पड़े। इधर अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश का अलर्ट है।
Rain Update Betul : बैतूल। बीती रात जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई। हाल ही में एक्टिव हुए एक नए सिस्टम के कारण भारी बारिश की स्थिति बनने की बात कही जा रही है। भारी बारिश से जिले के तमाम बड़े डैमों के गेट खोलने पड़े। इधर अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक नया सिस्टम बनने के कारण मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके कारण जिले में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है। शनिवार की शाम और रात को जिले के सभी ब्लॉकों में झमाझम बारिश हुई है। जिला मुख्यालय बैतूल पर तो रात भर तेज बारिश होती रही।
झमाझम हो रही बारिश से बारिश का कोटा अब तेजी से पूरा होने लगा है। इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहा तो जल्द ही औसत बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा। शनिवार शाम और रात को हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। बारिश होते ही सड़कों पर पानी बारिश जमा होने से ताल-तलैया की स्थिति निर्मित हो गई थी।
भीमपुर ब्लॉक में औसत बारिश का कोटा पूरा
शनिवार को बारिश होने के बाद बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। भीमपुर में अब तक 43 इंच बारिश हो चुकी हैं। अब तक जिले में कुल 841.7 यानी 33.66 इंच बारिश हो चुकी हैं। अब औसत बारिश के लिए 9.50 इंच बारिश की दरकार है।
शनिवार शाम से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 32.8 मिमी, घोड़ाडोंगरी 73.0, चिचोली 84.0, शाहपुर 75.0, मुलताई 23.0, पट्टन 44.0, आमला 10.0, भैंसदेही 59.0, आठनेर 16.0, भीमपुर में 94.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले
सारनी क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्रों में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद देर रात सतपुड़ा डेम भीषण बाढ़ आ गई। जलाशय का लेवल तेजी से बढ़ता देख एक एक कर डैम के 7 गेट 10 फीट तक खोलने पड़ गए। इस दौरान तवा नदी में प्रति सेकंड 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह सिलसिला रात 2 से अलसुबह तक चला।
रात 10 बजे से शुरू हुई कवायद
रात 10 बजे से ही लेवल मेंटेन करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया था। इस समय 4 गेट 2 फीट तक खोले गए थे। इसके बाद 10.15 बजे गेटों की संख्या बढ़ाकर 5 की गई। फिर भी जलाशय में बाढ़ कम नहीं हुई तो 5 गेटों को 4-4 फीट तक खोल दिए गए। इस दौरान डेम से तवा नदी में प्रति सेकंड 17 हजार 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
डेढ़ बजे खोल दिए गए 7 गेट
रात 1.30 बजे गेटों की संख्या बढ़ाकर 7 की गई। फिर भी लेवल मेंटेन नहीं हुआ तो गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर 10-10 फीट कर दी गई। इसके चलते तवा नदी रात भर उफान पर रही। हालाकि तवा नदी पर शिवनपाठ और नंदियांघाट आर उच्चतकनिकी पुल निर्माण होने के चलते पुनर्वास कैंप पहुंच मार्ग अवरूद्ध नहीं हुआ। सतपुड़ा डैम के फिलहाल 5 गेट खुले हैं।
चंदोरा के 5, पारसडोह का एक गेट खुला
मुलताई सहित प्रभातपट्टन क्षेत्र में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद पारसडोह डैम का एक गेट और चंदौरा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं। इधर ताप्ती सरोवर भी जमकर ओवरफ्लो होकर बह रहा है। मुलताई क्षेत्र में रात भर से लगातार बारिश होने के चलते 23 तो पट्टन में 44 मिलीमीटर बारिश हो गई है।
वर्धा डैम के गेट अभी नहीं खुल पाए
चंदोरा डैम के पांच गेटों को डेढ़ डेढ़ मीटर खोला गया है। डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इरीगेशन के सब इंजीनियर एसके नागले ने बताया कि चंदौरा डैम के 5 गेट भी सीजन में पहली बार खोले गए, वहीं वर्धा डैम के गेट अभी भी नहीं खोले गए हैं।
शाम होते ही बारिश का दौर शुरू
मुलताई क्षेत्र में कल दिन में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन शाम होते-होते अचानक बादल घिर गए और बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम से शुरू हुई बारिश आज सुबह 7:00 तक लगातार चली है। बताया जा रहा है कि रात में तेज बारिश हुई है। किसानों का कहना है कि सोयाबीन की फसल के लिए पर्याप्त पानी हो चुका है। अब कुछ दिन के लिए धूप निकलने की आवश्कता है।