Sagar Followup : शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और उपयंत्री निलंबित
Sagar Followup : मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर नगर परिषद में रविवार को सुबह हुई दीवार गिरने की घटना में 9 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने शाहपुर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Sagar Followup : मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर नगर परिषद में रविवार को सुबह हुई दीवार गिरने की घटना में 9 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने शाहपुर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री यादव ने जिला प्रशासन से घटना की जानकारी ली और उन्होंने तत्परता के साथ राहत कार्य चलाये जाने और पीड़ितों को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
मंत्री बोले- जर्जर भवनों की करें जांच
इस घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों तथा उनके परिजन से मुलाकात कर चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज करने निर्देश दिए । इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
परिजनों को बंधाया ढांढस
जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात के उपरांत खाद्य मंत्री श्री राजपूत शाहपुर पहुंचे जहां घटना स्थल तथा मृतक बच्चों के परिजन से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर परिजन को ढाढस बधाया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह बड़ी दु:खद और हृदय विदारक घटना है।
हम सब दु:खी परिवार के साथ हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घटना में जिन बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है उनके परिजन को 4- 4 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है।
चिन्हित करें ऐसे जर्जर भवन
मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर दीपक आर्य को निर्देश दिये कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। इसके लिए ऐसे जर्जर मकान, सरकारी इमारत की जांच करें तथा चिन्हित करें। साथ ही ऐसे स्थान पर कोई भी कार्यक्रम न किया जाए। श्री राजपूत ने कहा कि जो भी मकान, शासकीय इमारत आदि जर्जर अवस्था में है, उनके आसपास लोग नहीं जाएं, इसके लिए दिशा निर्देश जारी करें।
- Read Also : Ganesh Pujan Ka Mahatva : शुभ कार्यों में क्यों करते हैं सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा-अर्चना..?
आम जनों से की यह अपील
मंत्री श्री राजपूत ने आम जनों से भी अपील की है कि बरसात को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर धार्मिक या अन्य आयोजन करें। किसी भी कच्ची इमारत, जर्जर भवन के आसपास कोई भी आयोजन न करें, जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके।