Sagar Update : शाहपुर मामले में कलेक्टर, एसपी और एसडीएम हटाए गए
Sagar Update : मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक जर्जर मकान की दीवार ढहने से कल 9 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। देर रात इस मामले में सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटा दिया गया है। इससे पहले नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित किया गया था।
Sagar Update : मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक जर्जर मकान की दीवार ढहने से कल 9 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। देर रात इस मामले में सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटा दिया गया है। इससे पहले नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित किया गया था।
शाहपुर हादसे के मामले में देर रात लिए गए निर्णय में सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर भी इन्हें हटाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उनके स्थान पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर और रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल को पदस्थ किया गया है।
डॉक्टर को किया गया निलंबित
इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को भी निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जब कल परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। इसे लेकर भी लोगों ने खासा आक्रोश व्यक्त किया था। इसके चलते डॉक्टर पर भी निलंबन की गाज गिराई गई है।
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।
मानसून…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2024
मकान मालिक और आयोजक पर एफआईआर
इसके अलावा पुलिस ने जर्जर मकान के मालिक मुलू कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही कथा के आयोजक शिव पटेल तथा संजीव पटेल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
पहले किया था इन्हें निलंबित
इस मामले में पहले नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव द्वारा कल दिन में ही निलंबित कर दिया गया था।
सात बच्चे थे परिवार के इकलौते
गौरतलब है कि कल सागर जिले के शाहपुर में शिवलिंग निर्माण के दौरान मकान की जर्जर दीवार ढहने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं 2 बच्चों का गंभीर हालत में सागर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत बच्चों में से 7 ऐसे थे जो कि परिवार में इकलौते थे।
प्रधानमंत्री ने सागर जिले की घटना पर दु:ख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले में दीवार गिरने से हुए हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस घटना में मृत बच्चों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 4, 2024
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदय विदारक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मृतक बच्चों के शोकाकुल परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
चिन्हित करें ऐसे जर्जर भवन
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर निर्देश दिये कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। इसके लिए ऐसे जर्जर मकान, सरकारी इमारत की जांच करें तथा चिन्हित करें। साथ ही ऐसे स्थान पर कोई भी कार्यक्रम न किया जाए। श्री राजपूत ने कहा कि जो भी मकान, शासकीय इमारत आदि जर्जर अवस्था में है, उनके आसपास लोग नहीं जाएं, इसके लिए दिशा निर्देश जारी करें।
आम जनों से की यह अपील
मंत्री श्री राजपूत ने आम जनों से भी अपील की है कि बरसात को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर धार्मिक या अन्य आयोजन करें। किसी भी कच्ची इमारत, जर्जर भवन के आसपास कोई भी आयोजन न करें, जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके।