Saregamapa Audition 2024 : सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2024 के ऑडिशन कल मुंबई में

Saregamapa Audition 2024 : जी टीवी का जाना माना सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक ताजातरीन नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है। पिछले साल के सफल सीजन में हर हफ्ते टैलेंटेड सिंगर्स को जी म्यूजिक कंपनी पर अपने ओरिजिनल सिंगल्स रिलीज करने का मौका देकर उन्हें सिंगिंग सेंसेशंस बनाने के बाद, यह शो अब एक नए रोमांचक फॉर्मेट में लौट रहा है।

Saregamapa Audition 2024 : सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा 2024 के ऑडिशन कल मुंबई में

⇓ अनिल बेदाग, मुंबई

Saregamapa Audition 2024 : जी टीवी का जाना माना सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक ताजातरीन नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है। पिछले साल के सफल सीजन में हर हफ्ते टैलेंटेड सिंगर्स को जी म्यूजिक कंपनी पर अपने ओरिजिनल सिंगल्स रिलीज करने का मौका देकर उन्हें सिंगिंग सेंसेशंस बनाने के बाद, यह शो अब एक नए रोमांचक फॉर्मेट में लौट रहा है।

इस बार कंटेस्टेंट्स को उनके मेंटर्स अच्छी तरह से ग्रुम करेंगे और अपने शिष्यों के म्यूजिकल सफर में पूरी लगन से शामिल रहेंगे। जहां संगीत जगत के सबसे बड़े कंपोजर्स इस प्रतिस्पर्धी माहौल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, ऐसे में संगीत की उत्कृष्टता यकीनन अपनी चमक बिखेरेगी।

सारेगामापा 2024 अपने ऑन-ग्राउंड ऑडिशन्स के लिए शनिवार 3 अगस्त को आपके शहर मुंबई में आ रहा है। तो यदि आप 15 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं, तो यह आपके लिए वेन्यू पर आकर अपना टैलेंट दिखाने का एक शानदार मौका है।

⇒ ऑडिशन दिनांक: 3 अगस्त, 2024
⇒ समय: सुबह 9 बजे से
⇒ स्थान: नाहर इंटरनेशनल स्कूल नाहर्स अमृतशक्ति रोड, डीपी रोड नं. 2, चांदीवली, पवई, मुंबई, महाराष्ट्र – 400072

ऑनलाइन ऑडिशन्स पहले ही शुरू हो चुके हैं और आपको सिर्फ जी5 ऐप्प डाउनलोड करके संबंधित बैनर पर क्लिक करना है और अपनी एंट्रीज भेजनी है या फिर 8291829134 पर मिस्ड कॉल करना है।

जहां कई शहरों में पहले ही ऑडिशन्स हो चुके हैं, वहीं अब जी टीवी इस सीजन के लिए मुंबई में अपना आखिरी ऑन-ग्राउंड ऑडिशन करने जा रहा है। यदि आप संगीत प्रेमी हैं और दुनिया को अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं तो वक्त आ गया है कि आप ऑडिशंस के लिए अपने नजदीकी शहर में आएं और इस भव्य रियलिटी शो का हिस्सा बनें।

सारेगामापा का प्रीमियर जल्द ही जी टीवी पर होने जा रहा है। आप भी इस बेमिसाल सफर में हमारे साथ शामिल हो जाइए और कल के उभरते सितारों को सपोर्ट कीजिए।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button