Suspension News : घोड़ाडोंगरी नगर परिषद सीएमओ और बिजली कंपनी के प्रबंधक निलंबित
Suspension News : बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव निलंबित कर दिए गए हैं। उनके खिलाफ लंबे समय से शिकवा शिकायतों का दौर चल रहा था। आयुक्त नगरीय प्रशासन भारत यादव ने उन्हें निलंबित किया है। उधर खजूरी सड़क वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रबंधक को भी निलंबित किया गया है।
Suspension News : बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव निलंबित कर दिए गए हैं। उनके खिलाफ लंबे समय से शिकवा शिकायतों का दौर चल रहा था। आयुक्त नगरीय प्रशासन भारत यादव ने उन्हें निलंबित किया है। उधर खजूरी सड़क वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रबंधक को भी निलंबित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के 16 अप्रैल 2024 के प्रस्ताव के आधार पर प्रभारी सीएमओ को निलंबित किया गया है। कमिश्नर नगरीय प्रशासन भरत यादव ने प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम रहेगा।
गौरतलब है कि घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में पदस्थ प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा लिए गए निर्णयों के चलते नगर परिषद के सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में ही भारी असंतोष था। दोनों ही पक्षों की ओर से सीएमओ यादव पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर एवं मध्यप्रदेश शासन को शिकायतें की गई थी। इनमें से कुछ शिकायतों की जांच पूरी हो चुकी है जबकि कई शिकायतों की जांच अभी भी चल रही है।
- Read Also : Heavy Rain Alert : प्रदेश के 32 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, मुरैना के लिए रेड अलर्ट
इन कारणों से गिरी गाज (Suspension News)
बताया जाता है कि अभी जो कार्रवाई हुई है वह घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में नामांतरण प्रकरणों में अनियमितता और शासन के निर्देशों की अवहेलना किए जाने को लेकर हुई है। अभी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में घोटाले की जांच जारी है। जिसके पूर्ण होने उपरांत और बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रबंधक निलंबित
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संचारण संधारण भोपाल संभाग अंतर्गत गत दिवस रात्रि में विद्युत आपूर्ति सेवाओं में आपात स्थिति में व्यवधान उत्पन्न हुआ था। इस दौरान अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण खजूरी सड़क वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रबंधक गौरव अटूट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्रथम दृष्टया माना गया दोषी (Suspension News)
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खजूरी सड़क वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रबंधक श्री गौरव अटूट को गत दिवस रात्रि में विद्युत आपूर्ति सेवाओं में आपात स्थिति में व्यवधान उत्पन्न होने के दौरान अनुपस्थित होने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अविध में श्री अटूट का मुख्यालय संभागीय कार्यालय भोपाल नियत किया गया है।
कोई कोताही नहीं बर्दाश्त
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने सचेत किया है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टोलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।