Today Mansoon Alert : एमपी के 30 जिलों के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट
Today Mansoon Alert : मध्यप्रदेश में अभी भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग भोपाल ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तय है कि कई जिलों में अभी मूसलाधार बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी।
Today Mansoon Alert : मध्यप्रदेश में अभी भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग भोपाल ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तय है कि कई जिलों में अभी मूसलाधार बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग भोपाल ने रविवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश भर के आगामी 24 घंटों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी है। इसमें नर्मदापुरम, देवास और मंदसौर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अधिकांश स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर की अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
इनके अलावा बैतूल, खरगौन, बड़वानी, रतलाम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अनेक स्थानों पर अगले 24 घंटों में वज्रपात और झंझावत के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर की अति भारी बारिश हो सकती है।
यहां भारी वर्षा की संभावना
दूसरी ओर विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, दमोह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा हो सकती है।
इधर बिजली गिरने का डर
इसके अतिरिक्त भोपाल, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, गुरेना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया हिंडोरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाली, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान की स्थिति बनने की संभावना जताई है।
इन जिलों में बाढ़ की संभावना
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मध्यम बाढ़ की संभावना जताई है। इन जिलों में दक्षिण गुना, दक्षिण राजगढ़, सिहोर, देवास, उत्तर खंडवा, उत्तर खरगोन, दक्षिण-पश्चिम बड़वानी, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, निकटवर्ती सिवनी, रायसेन, दक्षिण-पश्चिम भोपाल, दक्षिण-पूर्व भोपाल, मंदसौर, दक्षिण उज्जैन, दक्षिण इंदौर और निकटवर्ती धार शामिल हैं।