Todays Current Affairs : कितने सालों के बाद खोले गए भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार?
Todays Current Affairs : यदि आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मालूम ही होगा कि करंट अफेयर्स की तैयारी करना आवश्यक है। एग्जाम में करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में परीक्षा में सफलता के लिए रोजाना देश और दुनिया में होने वाली घटनाओं से अपडेट रहना जरुरी है।
Todays Current Affairs : यदि आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मालूम ही होगा कि करंट अफेयर्स की तैयारी करना आवश्यक है। एग्जाम में करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में परीक्षा में सफलता के लिए रोजाना देश और दुनिया में होने वाली घटनाओं से अपडेट रहना जरुरी है।
यदि आप कोई एग्जाम ना भी दे रहे है तो भी एक जागरूक नागरिक के नाते इन घटनाओं की जानकारी आपको होना चाहिए। इसलिए updatenewsmp आपको अपडेट बनाये रखने रोजाना ऐसे घटनाक्रमों की जानकारी मुहैया कराता रहेगा। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए 20 जुलाई 2024 का करंट अफेयर लेकर आए हैं।
( 1) किस राज्य ने कांस्टेबल, वन रक्षक के पद पर अग्निवीर के लिए 10% कोटे की घोषणा की है?
A) गुजरात
B) असम
C) हरियाणा
Ans: हरियाणा
(2 ) छत्रपति शिवाजी महाराज के किस हथियार को लंदन से भारत लाया गया है?
A) वाघ नख
B) तलवार
C) बंदूक
Ans. वाघ नख
(3) एलन मस्क ने स्पेसएक्स और X का मुख्यालय किस शहर ट्रांसफर करने का ऐलान किया?
A) टेक्सस
B) कैलिफोर्निया
C) ओहायो
Ans. टेक्सस
(4) प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों के आरक्षण को लेकर कौन सा राज्य विवादों में है?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) हरियाणा
उत्तर- कर्नाटक
(5) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने किन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है?
A) जेडी वैन्स
B) हरमीत ढिल्लों
C) उशा वैन्स
Ans. जेडी वैन्स
(6) किस देश के तट पर एक तेल टैंकर डूब गया जिसमें 13 भारतीय सवार थे?
A) ओमान
B) सउदी अरब
C) सूडान
Ans ओमान
- Read Also : Prakrutik Kheti Ke Labh : प्राकृतिक खेती करें किसान, शुरू में कम होगी पैदावार तो सरकार देगी सब्सिडी
(7) बांग्लादेश की पीएम का नाम क्या है?
A) खालिदा जिया
B) शेख हसीना
C) देवी मुखर्जी
Ans. शेख हसीना (Todays Current Affairs)
(8) ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके सुमित नागल रैंकिंग में 68वें स्थान पर पहुंच गए। वह किस खेल से जुड़े हैं?
A) गोल्फ
B) क्रिकेट
C) टेनिसAns.टेनिस (Todays Current Affairs)
- Read Also : Karmchariyon Ki Hadtal : घोषणाओं पर अमल नहीं, 22 को आंदोलन करेंगे प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी
(9) किस राज्य में श्री केदारनाथ मंदिर के नाम से भूमि पूजन किया गया, जिसका विरोध हो रहा है?
A) दिल्ली
B) मध्यप्रदेश
C) राजस्थान
Ans. दिल्ली (Todays Current Affairs)
- Read Also : NCERT Recruitment 2024 : एनसीईआरटी ने 90 पदों पर भर्ती के लिए बुलाए आवेदन, यहाँ देखें डिटेल
(10) कितने सालों के बाद जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोला गया?
A) 45
B) 46
C) 47
Ans. 46 (Todays Current Affairs)