Train Canceled : पातालकोट रद्द, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, कुछ रीशेड्यूल
Train Canceled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रिथला स्टेशन पर नान इंटरलॉक का कार्य चल रहा है। इसके चलते रेलवे द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस को रद्द किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।
Train Canceled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रिथला स्टेशन पर नान इंटरलॉक का कार्य चल रहा है। इसके चलते रेलवे द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस को रद्द किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य यातायात निरीक्षक (रेलवे) बैतूल अशोक कटारे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने के पूर्व रेलवे इंक्वारी 139 से आवश्यक जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। इससे यात्रा में परेशानी से बचा जा सकेगा।
पातालकोट रहेगी इतने दिन रद्द
उक्त कार्य के कारण ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 04/09/2024 से 17/09/ 2024 तक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 05/09/2024 से 18/09/ 2024 तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
⇒ ट्रेन क्रमांक 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रॉपर मार्ग आगरा-मथुरा के बजाय आगरा, खुजरा, मेरठ सिटी, मिथौली होकर 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच चलेगी।
⇒ ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रापर रूट मथुरा, आगरा के बजाय मिठावली, मेरठ सिटी, खुजरा, आगरा कैंट होकर 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच चलेगी।
⇒ ट्रेन क्रमांक 12647 कांगो एक्सप्रेस जो की कोयंबटूर से होकर निजामुद्दीन की ओर जाती है, यह ट्रेन 8 सितंबर एवं 15 सितंबर को अपने प्रॉपर मार्ग आगरा, मथुरा से नहीं जाकर आगरा, खुजरा, मेरठ सिटी, मिठावली होकर जाएगी।
⇒ ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई-जयपुर जयंती एक्सप्रेस जो अपने प्रॉपर रूट आगरा, मथुरा होकर जाती है, अपने प्रॉपर रूट से न जाकर मथुरा, अलवर होकर अपने गंतव्य स्टेशन को 5, 8, 11, 12 एवं 15 सितंबर 2024 को जाएगी।
⇒ ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मूतवी से चेन्नई अपने प्रॉपर मार्ग मथुरा, आगरा से ना जाकर मथुरा, अलवर होकर 30 एवं 31 अगस्त तथा 3, 6, 7, 10, 13 एवं 14 सितंबर को अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
यह ट्रेनें की गई रीशेड्यूल/रेगुलेट
⇒ ट्रेन क्रमांक 12410 निजामुद्दीन-बिलासपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त एवं 2, 3, 4, 5, 12, 14, 16 एवं 17 सितंबर को 40 मिनट से 90 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।
⇒ ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल -निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रस्थान स्टेशन से 8 ,10 ,15, 17 सितंबर को 40 मिनट रीशेड्यूल रहेगी।
⇒ ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन- भुसावल एक्सप्रेस 30 अगस्त एवं 1, 6, 8, 13 एवं 15 सितंबर को 40 मिनिट रेगुलेट होगी।
⇒ 12616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 6, 12, 13, 15 एवं 16 सितंबर को 25 मिनट रीशेड्यूल की गई है।
क्या होता है रीशेड्यूल और रेगुलेट
मुख्य यातायात निरीक्षक (रेलवे) बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि ट्रेन के रीशेड्यूल होने का मतलब वह ट्रेन उतनी देरी से अपने प्रारंभिक स्टेशन से निकलेगी। वहीं रेगुलेट का मतलब अपने प्रारंभिक स्टेशन से तो समय पर निकलेगी, लेकिन उक्त कार्य के चलते बीच में कहीं बताए गए समय तक लेट होगी।