Viral Video : सड़क पर टहलता रहा मगरमच्छ, जान बचाकर भागते रहे लोग

Viral Video : सड़क पर टहलता रहा मगरमच्छ, जान बचाकर भागते रहे लोग

Viral Video : जमीन पर टाइगर जितना खूंखार और खतरनाक होता है, पानी में उससे भी खतरनाक मगरमच्छ होता है। यही वजह है कि उसे पानी का दैत्य कहा जाता है। जाहिर है कि पानी के बाहर भी वह कोई बिल्कुल कमजोर नहीं हो जाता है।

इन्हीं कारणों से सभी इस जानवर से खौफजदां रहते हैं। यदि किसी को पता चल जाए कि इस तालाब, बांध या नदी में मगरमच्छ है तो लोग उसके पास भी नहीं फटकते। अब सोचिए यदि यही मगरमच्छ किसी रिहायशी इलाके में सड़क पर बेखौफ होकर टहलता नजर आए तो वहां के लोगों का क्या होगा..? बिजनौर के लोगों के साथ यही हुआ।

इन दिनों भारी बारिश का दौर देश के अधिकांश हिस्से में चल रहा है। ऐसे में नदी-नाले भी उफान पर है। यही कारण है कि पानी में रहने वाले जीव-जंतु भी बाहर निकल जा रहे हैं। ऐसे में ही एक बड़ा मगरमच्छ पानी से बाहर आ गया और बिजनौर के एक गांव में पहुंच गया।

इस बीच किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @Rajmajioffical एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के बारे में दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह बिजनौर के नांगल सोती गांव का और 7 अगस्त का है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मगरमच्छ गांव में पहुंच गया है और सड़कों पर घूम रहा है। उसे देख लोग जमा हो गए और दूरी बनाकर उसके पीछे चिल्लाते हुए चल रहे हैं। लोगों के हल्ले से मगरमच्छ भी डरा हुआ लग रहा है और तेजी से भाग रहा है।

आगे की ओर मौजूद लोग उसे देख कर इधर-उधर दौड़ते-भागते और घर के गेट बंद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच एक कुत्ता भी उसके पास जाने की कोशिश करता है पर खतरा देख दूर चला जाता है। वहीं एक व्यक्ति उसे पांव से मारता है। जिससे मगरमच्छ और तेजी से भागता है। शुक्र है कि मगरमच्छ ने पलट कर वार कर नहीं किया।

यहाँ देखें वीडियो…

इधर मगरमच्छ को गांव में देख खासे डरे हुए भी थे। वह कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकता था। लिहाजा ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button