Vishwas Sarang : केरपानी मंदिर पहुंचे केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग
Vishwas Sarang : मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का जिले के भैंसदेही प्रवास के दौरान काफिला हमेशा की तरह केरपानी के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप रुका। जहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर की संध्या आरती में भाग लिया। साथ ही मारुति नंदन का आशीर्वाद ग्रहण किया।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Vishwas Sarang : मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का जिले के भैंसदेही प्रवास के दौरान काफिला हमेशा की तरह केरपानी के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप रुका। जहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर की संध्या आरती में भाग लिया। साथ ही मारुति नंदन का आशीर्वाद ग्रहण किया।
मंत्री श्री सारंग के साथ सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, मनीष राठौर, सायबू चावरे, दीनू पाटनकर, सुखदेव यादव, दिलीप पाटनकर, राजू यादव, सुरेश यादव, अजीत पाटनकर, रूपेश यादव, संतोष यादव, अभय यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने आवेदन पत्र सौंप कर केबिनेट मंत्री श्री सारंग को समस्याओं से अवगत कराया। सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े ने बताया कि खेल युवा कल्याण मंत्री सारंग महाराष्ट्र के अकोला के दौरे पर जा रहे हैं।
बैतूल में भी हुआ मंत्री श्री सारंग का स्वागत
मंत्री विश्वास सारंग का आकोला जाते समय बैतूल में भाजपा नेता मोहित गर्ग एवं राकेश आहूजा ने स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर युवा समाजसेवी अभिनव आहूजा, असीम जोसफ, मनीष आर्य, मुकुल वर्मा, नामदेव कनाठे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बैतूल आने का दिया निमंत्रण
श्री गर्ग ने श्री सारंग को बैतूल आने का आमंत्रण दिया। जिस पर उन्होंने जल्द ही आने का आश्वासन दिया। कुछ देर रूकने के पश्चात् श्री सारंग आकोला रवाना हो गए। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री श्री सारंग को महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें महाराष्ट्र के वाशिम एवं बुलढाना जैसे बड़े जिलों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
- Read Also : MP Weather Alert : दो दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
- Read Also : Betul News : कमिश्रर बोले- अपडेट रखें रिकॉर्ड, हर तीसरे दिन होगी समीक्षा
- Read Also : PMShree Air Ambulance : बैतूल से पहला मरीज किया गया एयर लिफ्ट
- Read Also : Richest Village India : भारत के इस गांव में हर शख्स है करोड़पति