Karmchariyon Ki Hadtal : घोषणाओं पर अमल नहीं, 22 को आंदोलन करेंगे प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी
Karmchariyon Ki Hadtal : विगत वर्ष 22 जुलाई को तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत के माध्यम से एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए कई सौगातों का ऐलान किया गया था। यह सौगातें एक साल होने पर भी आदेश में परिणित नहीं हुई है।
Karmchariyon Ki Hadtal : बैतूल। विगत वर्ष 22 जुलाई को तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत के माध्यम से एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए कई सौगातों का ऐलान किया गया था। यह सौगातें एक साल होने पर भी आदेश में परिणित नहीं हुई है।
हालांकि वेतन वृद्धि की गई है पर एनपीएस, अनुकंपा नियुक्ति जैसे लाभों से अभी तक संविदा कर्मचारी वंचित है। इससे नाराज होकर प्रांतीय आहवान पर प्रदेश के 32000 कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहते हुए प्रांतीय स्तर पर आंदोलनरत रहेंगे।
विगत वर्ष से अभी कई कर्मचारी दिवंगत हो गए हैं। अगर की गई घोषणाएं आदेश में बदलती तो दिवंगतों के परिवार की स्थिति का स्तर सुधरता। अभी हाल ही में जिले के विकासखण्ड चिचोली में डीईओ पद पर पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संतोष उइके दिवंगत हुए हैं। उनकी तीन बेटियां बेसहारा हो गईं। (Karmchariyon Ki Hadtal)
- Read Also : NCERT Recruitment 2024 : एनसीईआरटी ने 90 पदों पर भर्ती के लिए बुलाए आवेदन, यहाँ देखें डिटेल
उनके और उनके परिवार के वर्तमान और भविष्य लिए कोई प्रावधान नहीं है। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित करने प्रांतीय आंदोलन करने जा रहे हैं। अब जिले के लगभग 500 संविदा कर्मचारी 22 जुलाई को बैतूल कूच करेंगे। (Karmchariyon Ki Hadtal)
- Read Also : Hindi jokes : पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया… दिन को खुशगवार बनाने पढ़ें मजेदार जोक्स
इसी को लेकर एकनाथ ठाकुर, राजेन्द्र टांडेकर, अजय नागले, तापीदास चढोकार, शिवराम बोरबन, योगेंद्र दवन्डे, दीपक झारिया, पंकज डोंगरे सहित संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश का सूचना पत्र सौंपा। (Karmchariyon Ki Hadtal)